Wednesday, March 12, 2025

पहले जिसने खुद शिकायत की थी अब वही कर रहा है अतिक्रमण, प्रशासन मेहरबान

सिकोला दुर्ग में 20 फिट चौड़ी सड़क पर कब्ज़ा किया जा रहा

भिलाई : न्यूज़ 36 : औद्योगिक क्षेत्र करहीढिह ग्राम सिकोला दुर्ग में 20 फीट चौड़ी सड़क पर कब्जा किए जाने की शिकायत शुभाष शर्मा ने थाने में भी खुद की थी। वहीं सड़क पर कब्जा करने शिकायत दुर्ग कलेक्टर से भी की गई है। अब उस रास्ते पर शुभाष शर्मा द्वारा खुद कब्जा किया जा रहा है। इसे लेकर पीड़ित महिला मीराबाई कोरे ने नगर निगम दुर्ग में एक शिकायत की है। तब निगम ने एक नोटिस सड़क पर कब्जा करने वाले शुभाष शर्मा को भेज दिया है । आदर्श आचार संहिता के दौरान रास्ते पर कब्जा किया जा रहा है। निर्माण कर रोकने के लिए निगम ने कहा है। लेकिन अब तक काम को रोका नहीं जा सका है, और लगातार काम को तेजी से अंजाम वो दे रहा है।

,, अब नहीं आ रहे हैं तहसीलदार,,

गरीब के झोपड़े को रास्ते में है बताकर तहसीलदार की मौजूदगी में कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई थी । अब उस रास्ते पर शिकायत करने वाला खुद सुभाष शर्मा काबिज हो रहा है। तब तहसीलदार जन दर्शन में कलेक्टर दुर्ग को आवेदन देने के बाद भी नहीं आ रहै है । झोपड़ी को तोड़ने जिस तरह से दलबल के साथ पहुंचे थे, महिला ने आरोप लगाया है कि गरीबों को रास्ता बता कर तोड़ने वाला जिला प्रशासन रसूखदारों का साथ दे रहा है । शिकायत करने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साफ हो रहा है कि गरीबों की सुनवाई जिले में नहीं हो रही है ।

,,मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत,,

मीराबाई कोरे ने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिकायत करेंगे। गरीब का घर तोड़ने के बाद सामान को बाहर रास्ते में रख दिया गया अब रास्ते में पक्का निर्माण करने वाले सुभाष शर्मा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसने झोपड़ी तोड़ने आवेदन यह कह कर दिया की रास्ता है,तो शुभाष शर्मा उस रास्ते पर पक्का निर्माण कैसे खुद कर रहा है।

,,निगम के अधिकारी फोटो मांग रहे हैं,,

इस मामले में जब शिकायत नगर निगम के राजस्व अधिकारी गिरीश दीवान से की गई तो उन्होंने मौके का फोटो मांगा तो उस जगह की फ़ोटो उनको उपलब्ध करा दी गई ।इसके बाद भी ना तो कार्रवाई करने गए और ना दूसरा नोटिस भेजा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news