दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुलगांव स्थित जय सहाड़ा देव लक्ष्मी उत्सव समिति वार्ड 55 माता लक्ष्मी पंडाल में सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन जिसमें दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष जगराता आयोजित किया गया। इस अवसर पर, बच्चों ने माता की प्रतिमा और पंडाल की सजावट को छूकर महसूस किया और माता की महिमा को गाया जोहर जोहर पचरा गीत और राउत नाचा जैसे गीतों ने ग्राम वासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
सुर धारा म्यूजिकल के अध्यक्ष ज्योति ध्रुव जिनकी कार्यशैली ऐसे बच्चों के लिए एक बहुत ही कार्य है। जिन्होंने ऐसे बच्चों को उस काबिल बनाया । साथ ही सचिव उमेश यादव कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता और संस्था के विशेष सलाहकार राजू ऊके और सपना साहू उपस्थित रहे।नेत्रहीन बच्चों में विवेक यादव,लेमन बोरकर,आयुष गुप्ता,लोचन कुमार,तारा सहारे,विश्वकांत साहू प्रियांशु साहू ,नन्हे कलाकार रुचि, हिमांशु, कनिष्का और रचित उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में दिव्यांगों के प्रति जागरूकता और सहानुभूति बढ़ती है और हमें उनके साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।लक्ष्मी उत्सव समिति के पदाधिकारी गणों में विनोद निषाद,कैलाश यादव रूपेश निषाद,आकाश यादव,हेमंत निषाद,किशोर निषाद उपस्थित रहे।
