भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत उतई नगर उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित मंडई मिलन उत्सव कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां ज्ञान दायिनी सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।

रात्रि कालीन प्रोग्राम रंगछत्तीसा छत्तीसगढ़ी लोककला मंच राजनांदगांव की अनुपम प्रस्तुति हुआ। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन कहा मंडाई मेला उत्सव मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसका आनंद लेने का अवसर प्राप्त करते हैं।
यह हमें अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को बनाए रखने में मदद करता है और हमें अपने समाज के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।आज के इस कार्यक्रम में, मैं मंडाई मेला उत्सव मिलन के आयोजकों और प्रतिभागियों को उनके प्रयासों और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूँ। आपके प्रयासों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में मदद मिलती है और हमारे समाज को एकजुट करने में मदद मिलती है।
आगे चंद्राकर ने कहा ने कहा उतई नगर का मंडाई मेला दुर्ग जिले का सबसे बड़ा मड़ाई है जो तीन दिन तक चलता है यहां पहले सबसे पहले पशुओं का सबसे बड़ा मेला लगता था खेती किसानी के लिए बैल यही से लेकर जाते थे, गांव में ऐसे आयोजन होने से परिवार के सभी लोग आपस में मिलजुल कर भव्य तरीके से आयोजन मानते हैं घर में मेहमान आते हैं बेटी माई आते है परिवारिक एकता बढ़ती है मड़ाई मेला का बहुत ही पौराणिक महत्व है किसान भाई अपने फ़सल की मिजाई कुटाई करने के बाद, एक दिन समय निकालकर देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मड़ाई मनाया जाता है इसका इंतजार सालभर सभी को रहता है,सभी अपने अपने जरूरत की समान खरीदते है और रात में संस्कृति कार्यक्रम का आनंद लेते हैं आज रंग छत्तीसा कार्यक्रम चल रहा है आप सभी को बधाई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख पार्षद सोनू राजपूत हूबी राम साहू लक्ष्मीनाराय साहू सतीश चंद्राकर संगीत रजक सुनीता चंद्राकर विजय लक्ष्मी साहू अनिता गढ़े महामंत्री चंदू देवांगन रूपेश पारख सुश्री ममता चंद्राकर दानेश्वरी देशमुख विमला कामड़े नरेन्द्र साहू कांति साहू गिरिश शर्मा सोहन रिगरी चिंटू सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
