Friday, January 30, 2026

मड़ई मेला में दुर्ग पुलिस ने 1000 से अधिक कड़े एवं आपत्तिजनक वस्तुएं की बनाई जप्ती

सख्त निगरानी व चाक-चौबंद कानून व्यवस्था से मिली सफलता आर्म्स एक्ट के तहत 2 प्रकरण में की कार्रवाई

दुर्ग : न्यूज़ 36 : अनुविभाग धमधा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित मड़ई मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा सघन एवं प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धमधा के मार्गदर्शन में यह व्यापक पुलिस कार्रवाई की गई।

मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा निरंतर पैदल गश्त, वाहन चेकिंग एवं निंगरानी की गई। संवेदनशील स्थानों पर विशेष बल तैनात कर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत नजर रखी गई।

पुलिस कार्रवाई के दौरान आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 2 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। इसके साथ ही विभिन्न मामलों में लगभग 1000 नग कड़े एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जप्त की गईं। शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को हष्टिगत रखते हुए 30 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। पुलिस की सतर्कता एवं प्रभावी कार्यवाही के चलते मड़ाई मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस सदैव सजग, सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news