Wednesday, November 13, 2024

पुलिस ने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया,नशे से दूर रहने की दी हिदायत

भिलाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग के दिशा निर्देश पर दुर्ग जिला में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा नगर पुलिस अधीक्षक आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में छावनी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के सुंदर नगर में जन सामान्य की मीटिंग ली गई। जिसमें मोहल्ले के महिला पुरूष युवा शामिल हुए जिन्हें नशा व लडाई झगडे से दूर रहने ऑनलाइन, सायबर ठगी से बचने की हिदायत दी गई । नशीली वस्तु बेचने वालो की तत्काल खबर देने हेतु कहा गया, जिसे लोगो ने सहमति देते अपने मोहल्ले के युवाओं को गलत दिशा में न जाने व युवाओं को ये बात समझाने की बात कही। छावनी पुलिस द्वारा लोगो की समस्याओं को भी सुना गया दुर्ग पुलिस का यह जन संपर्क लगातार जारी रहेगा। इस बैठक में थाना छावनी के निरीक्षक सोनल ग्वाला, उप निरीक्षक अजय सिंह व स्टाफ एवं सुंदर नगर के लोग उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news