38 को गिरफ्त्तार कर भेजा गया जेल
भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 91 वारंट तामिल किया गया। 38 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सभी वारंटी के फिंगरप्रिंट भी लिए गए है। वारंटियो को कड़े शब्दों में अपराधिक कृत्य से दूर रहने की हिदायत दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदन राठौर ने बताया कि जिला दुर्ग में लचित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों पर तामिली हेतु 9 नवंबर को दुर्गं पुलिस व्दारा विशेष अभियान के तहत जिले के सभी बीट में वारंटियो की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहो पर दबिश दिया गया।

अभियान के तहत भिलाई नगर बीट से कुल 28 वारंट तमिल किए गए जिसमें 27 स्थायी, 1 गिरफ़्तारी, दुर्ग बीट से 21 वारंट तामील किए गए। जिसमें 8 स्थाई व 13 गिरफ्तारी, छावनी बीट से कुल 30 वारंट तामील किए गए। जिसमें 9 स्थाई व 17 गिरफ्त्तारी व ग्रामीण क्षेत्र में कल 12 वारंट में 4 स्थाई 7 गिरफ्तारी वारंट शामिल है।इस प्रकार कुल 91 वारंट में से 48 स्थाई वारंट व 38 गिरफ्तारी वारंट तामिल कर 67 पुरुष वह 3 महिला के खिलाफ कार्यवाही किया गया। शेष 4 कैंसिलेशन व 11 की फौत होना पाया गया।
इस विशेष अभियान के तहत वारंटियो का नाम सूचीबद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलो के सभी थानों के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियो की पता साजी एवं धरपकड़ की गई है।
