Tuesday, October 28, 2025

हथियार दिखाकर डराने वाले छह गिरफ्तार

असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों पर दुर्ग पुलिस की नकेल

धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डराने व धमकाने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भिलाई : न्यूज़ 36 : जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु असामाजिक तत्वों और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस क्रम में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुपेला थाना क्षेत्र के कोसा नगर मराठी मोहल्ला, आरके मैदान स्लाटर हाउस के पास और राजीव नगर में मोहम्मद रियाज खान उर्फ छोटू, भोला गायकवाड़ और रोशन यादव लोहे के धारदार चापड़ लेकर लोगों को डरा रहे थे। पुलिस ने इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। इसी तरह वैशालीनगर थाना क्षेत्र में किशन यादव और शेख आरिफ (निगरानी बदमाश) धारदार चाकू लेकर लोगों को धमका रहे थे, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया। अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम निकुम में डोमेन्द्र कुमार सेण्डे ने धारदार चाकू लेकर लोगों को डराया,
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन मामलों में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 प्रकरणों में 32 आरोपितों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें उतई से नौ, पद्मनाभपुर से पांच, अंजोरा और नंदिनी नगर से चार-चार, तथा अन्य क्षेत्रों से भी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news