Thursday, January 1, 2026

दुर्ग पुलिस ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार,ऑपरेशन विश्वास के तहत कुम्हारी में नशीली दवाइयां बरामद

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग पुलिस ने ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथोंगिरफ्तार किया गया है।

Oplus_16908288

यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम रामपुर चोरहा, पानी टंकी के पास, अहिवारा रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस वाहन को आता देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

आरोपीयों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली
दवाइयां बरामद :

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद इकबाल (40 वर्ष, निवासी डीएमसी तालाब, कुम्हारी), ब्रिजेश कुमार पासवान (27 वर्ष, निवासी रावतपुरा कॉलोनी, भाठागांव) और मोहम्मद नजरे आलम (38 वर्ष, निवासी रायपुर) बताए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 अल्प्राजोलम टैबलेट और 240 प्रॉक्सीलम स्पास कैप्सूल बरामद किए गए।

तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

ये सभी दवाइयां नशे के रूप में उपयोग की जाती हैं और बिना वैध अनुमति के इनका विक्रय कानूनन अपराध है। आरोपियों ने नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करना स्वीकार किया। उनके खिलाफ थाना कुम्हारी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news