दुर्ग : न्यूज़ 36 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने ढीमरपारा मठपारा क्षेत्र में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मधु ढीमर (55 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 33, हनुमान मंदिर के पास ढीमर पारा, दुर्ग को पकड़ा। उसके कब्जे से 50 पौवा देशी मसाला, 44 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं 07 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हिस्की (कुल 18.180 बल्क लीटर) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 387/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम के नेतृत्व में उनि निर्मल सिंह ध्रुव, आरक्षक सुरेश जायसवाल व प्रशांत पाटनकर की सराहनीय भूमिका रही।