Friday, October 18, 2024

नि:संतान दंपतियों के लिए तीन दिवसीय नि:संतानता शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल मे

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नि: संतानता लाइलाज नहीं, सही परामर्श एवं IVF से संतान सुख प्राप्ति संभव है, ऐसा कहना है मुंबई की प्रतिष्ठित नि:संतानता चिकित्सक डॉ रैनी अग्रवाल का,आजकल की असामान्य एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में नि:संतानता, दंपतियों में एक प्रमुख समस्या बन कर उभर रही है। एक परिवार तब ही पूरा होता है जब दंपत्ति की खुद की संतान हो, परंतु यह सुख सभी को प्राप्त नहीं हो पाता। दंपति वर्षों तक प्रयास करते रहते हैं परंतु संतान सुख की प्राप्ति नहीं कर पाते, जिसकी वजह से परिवार में क्लेश तथा मानसिक तनाव बना रहता है।
परंतु अब मेडिकल साइंस की नई टेक्नोलॉजी आईवीएफ (IVF) से संतान प्राप्ति संभव है। ऐसे दंपतियों के लिए किलकारी फर्टिलिटी सेंटर द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर मुंबई की प्रख्यात नि: संतानता एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ रैनी अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगी। यह शिविर दिनांक 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आरोग्यम हॉस्पिटल दुर्ग में आयोजित होगाशिविर में विशेषज्ञों द्वारा पति पत्नी दोनो की जांच करके समस्या का संपूर्ण इलाज किया जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news