Saturday, December 14, 2024

भिलाई चरोदा, राज्य स्तरीय गोल्ड कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द्वीतीय स्थान पर

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग जिला इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा राज्य स्तरीय गोल्ड कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द्वीतीय स्थान पर रहा।
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता गोल्ड कप 27 जनवरी से 30 जनवरी तक बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ सचिव रामपुरी गोस्वामी के नेत्तृत्व में आयोजन किया गया । जिसमे 18 जिलों से 550 खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिसमे बिलासपुर जिला प्रथम एवम दुर्ग जिला दूसरे स्थान पर रहा। दुर्ग जिला इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सचिव एवं कोच अनिल कुमार देवांगन ने बताया इंडियन ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी राज्य स्तरीय गोल्ड कप में प्रथम स्थान पर रहे।
विनय मेश्राम गोल्ड मेडल जतिन नायक सिल्वर आयुष सिंह ब्रॉन्ज आयुष देवांगन ब्रॉन्ज तुषार वैष्णव ब्रॉन्ज करण नायक ब्रॉन्ज लक्ष बिसेन ब्रॉन्ज अंशुमन मिश्रा ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमा कर अपने जिला और अपने क्लब इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा और अपने माता पिता का नाम रौशन किया दुर्ग जिला सचिव  राकेश पुरिगोस्वामी के नेतृत्व में जिला टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं कार्यक्रम का समापन 30 जनवरी दोपहर 12 बजे किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news