दुर्ग. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पंजीयक सहकारी संस्थाए छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्टर दुर्ग को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हृदेष शर्मा द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को बैंक के प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दिया एवं बैंक की गतिविधियों जैसे धान खरीदी एवं धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर बैंक अधीक्षक डी.बी.ठाकुर उपस्थित थे।