Thursday, October 16, 2025

1 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच 66 दिन रद्द रहेगी दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस

भिलाई : न्यूज़ 36 : उत्तर भारत में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को तीन महीने में कुल 66 दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। यह निर्णय विशेष रूप से प्रयागराज, बनारस और छपरा जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनेगा, क्योंकि यह ट्रेन इस मार्ग की प्रमुख कड़ी मानी जाती है।

उत्तर पूर्व रेलवे के अनुसार, 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 1 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच चयनित तिथियों पर स्थगित रहेगा। हालांकि, निर्धारित तिथियों को छोड़कर बाकी दिनों में ट्रेन पूर्व समय-सारणी के अनुसार चलेंगी।

छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस इन तिथियों पर रह रहेगी- दिसंबर में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसंबर को। जनवरी में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 तथा 31 दिसंबर को। इसके अलावा फरवरी में 2, 4, 7, 9, 11 और 14 फरवरी को।

दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 व 30 तारीख को नहीं चलेगी। जनवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 को तथा फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12 तथा 15 तारीख को नहीं चलेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news