Friday, November 28, 2025

बड़ी खबर : शंकर नगर दुर्ग में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

दुर्ग : न्यूज़ 36 : मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर गली नंबर 3 में कल देर रात्रि 11:00 के करीब युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मामला आपसी विवाद का बताया गया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

जिला पुलिस प्रवक्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के मुताबिक मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर गली नंबर 3 में कल देर रात्रि 11:00 के करीब चार युवक पहुंचे। इसके बाद युवकों ने चुनचुन विश्वकर्मा को घर से बाहर बुलाया।

चार युवकों ने चुनचुन विश्वकर्मा को उसके घर के सामने ही पेट और छाती में चाकू से प्रहार किया गया। हमला करते ही चारों आरोपी फरार हो गए। इस प्राण घातक हमले के बाद चुनचुन विश्वकर्मा मौका स्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों की तत्काल तलाश शुरु कर दी। तिवारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामला आपसी विवाद का है पुलिस के अनुसार एक दिन पहले ही आरोपी एवं मृतक के बीच विवाद हुआ था। मोहन नगर पुलिस के बताया आगे की कार्यवाही की जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news