Friday, October 18, 2024

क्या प्रभु राम के बहाने फ़िल्म का प्रचार करने उतरे मनोज राजपूत सत्ता बदली तो कांग्रेसी से भाजपाई हो गए

दुर्ग : वैसे तो दुर्ग शहर में अवैध प्लाटिंग को कई स्थानों पर खुलकर अंजाम दिया जा रहा है किंतु पिछले कुछ सालों से लगातार अवैध प्लाटिंग के मामले में अनेक लोगो पर कार्यवाही हो चुकी है किन्तु मनोज राजपूत लेआउट पर होने वाली कार्यवाही सदा ही चर्चा का विषय बन जाता था .
शुरू से ही मनोज राजपूत लेआउट संचालक पर अवैध प्लाटिंग का आरोप लगाता रहा इस मामले में कई बार थानों में शिकायत भी हो चुकी है एवं टाउन एंड कंट्री प्लान विभाग में भी मनोज राजपूत लेआउट के बारे में कई शिकायत है व कार्यवाही के दस्तावेज मौजूद हैं .तब कांग्रेस की सरकार थी और मनोज राजपूत लेआउट के संचालक द्वारा प्रदेश के तात्कालिक गृह मंत्री साहू के पोस्टर बैनर से शहर को पाट दिया जाता था उसके बाद बदलते घटनाक्रम में स्थिति परिवर्तित होने लगी और मनोज राजपूत लेआउट संचालक द्वारा कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन में तात्कालिक सीएम भूपेश बघेल के बड़े-बड़े पोस्टर शहरों में और विज्ञापनों के माध्यम से लगने लगे . पिछले साल भर से प्रचार प्रसार से दूर मनोज राजपूत लेआउट के संचालक मनोज राजपूत फिल्मी दुनिया (छालीवुड)में अपना भाग्य आजमाते हुए  फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी जोर आजमाइश करने लगे जैसा की जानकारी मिली कि मनोज राजपूत की स्व निर्मित एवं स्वयं के प्रमुख भूमिका वाली फिल्म फरवरी में लांच होने वाली है ऐसे में अचानक 22 जनवरी अयोध्या में रामलाल की मूर्ति प्रतिष्ठा के पूर्व एक धार्मिक आयोजन कर मनोज राजपूत अपने फ़िल्मी करियर को भी चमकाने की कोशिश कर रहे हैं .इसी तारतम्य में मनोज राजपूत द्वारा हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया गया है एवं उसमें चिट्ठी सियाराम के नाम की नामक इवेंट कर पूरे प्रदेश में घूमने की बात कही जा रही है .
प्रभु राम की भक्ति वीर बजरंगबली की भक्ति हर हिंदू के जेहन में और भावना में जागृत है किंतु मनोज राजपूत लेआउट संचालक द्वारा इसे भी एक इवेंट देकर प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा से ज्यादा बार-बार छालीवुड के हीरो मनोज राजपूत का उल्लेख कर अपने फिल्म के प्रचार की दिशा में एक बेहतरीन कदम तो कहा जा सकता है .
किंतु धर्म की आड़ में फिल्म का प्रमोशन कहीं से भी उचित नहीं लगता यही चर्चा मनोज राजपूत के प्रेस कांफ्रेंस के बाद शहर में चर्चा का विषय है कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के आड़ में अपने फिल्म के प्रमोशन करने का यह तरीका कहीं से भी उचित नहीं है .
बता दें कि हाल ही में एक मारपीट के मामले में मनोज राजपूत के ऊपर मोहन नगर थाना में मामला दर्ज हुआ वहीं पूर्व में भी मनोज राजपूत लेआउट के मामले में कई शिकायतें एवं जांच टाउन एंड कंट्री विभाग दुर्ग द्वारा की जा रही है . अब देखना यह है कि मनोज राजपूत लेआउट के संचालक मनोज राजपूत के द्वारा प्रभु राम के नाम से किया जा रहा आयोजन उनके फिल्मी करियर को किस ऊंचाई पर ले जाता है या फिर फिल्मी दुनिया में यह उनका पहले और अंतिम अवसर रहेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news