Monday, December 23, 2024

मेंटेनेंस के कारण टाउनशिप में आज से 6 तक बिजली सप्लाई बाधित

सुबह 10:00 से दोपहर 1:30 बजे तक का समय

भिलाई : मेंटेनेंस के कारण टाउनशिप में बिजली सप्लाई 1 जनवरी को प्रवाहित रहेगी। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम को अपडेट करने के लिए मेंटेनेंस किया जाना है। दिसंबर से मार्च के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन लिया जा रहा है। मेंटेनेंस के तहत टैपिंग, डीपी और रखरखाव, ओवरहालिंग, ओवरहेड लाइनों का रखरखाव, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना डिस्क इंसुलेटर कर किए जाएंगे। 1 से 6 जनवरी तक सप्लाई प्रभावित रहेगी। 1 जनवरी को सेक्टर 4, 2 जनवरी को मरोदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 3 जनवरी को सेक्टर 6 रशीयन कांपलेक्स व बीएमडीसी, 4 जनवरी को खुर्सीपार जोन 2, व 3,5 जनवरी को कैंप 1 और खुर्सीपार जोन 1 तथा 6 जनवरी को रिसाली में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक मेंटेनेंस होगा। अधिकारियों ने बताया है, कि इस दौरान बिजली आपूर्ति से जुड़े कई अन्य जरूरी कार्य भी किए जाएंगे। खराब ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस और जरूरत पड़ने पर उसे बदला भी जाएगा। लोगों को यह जानकारी दी जा गई है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news