Friday, November 22, 2024

चालकों की ली मीटिंग- यातायात विभाग

दुर्ग: दुर्ग जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने दिनांक 08.12.2023 को यातायात जोन दुर्ग में सतीश ठाकुर, सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में ऑटो चालको की मीटिंग ली गई,जिसमें ऑटो चालको को समझाईस दी गई की शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाये रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप ही लोगो की होती है। किसी अन्य जिले से कोई व्यक्ति बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन पहुंचता है तो वह सर्वप्रथम उसे अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए आप लोग का ही सहयोग लेना होता है। यदि आप लोग उन लोगो से मधुर व्यवहार एवं निर्धारित शुल्क वसूल करते हो और अपने वाहन को क्रमबद्ध निर्धारित पार्किग स्थान पर खडा करते हो जिससे उस व्यक्ति के मन में जिले के प्रति एक अच्छी छवि बनती है। उन्होंने कहा कि आटो चालक का किसी शहर की छवि एवम यातायात व्यवस्था बनाने में बहुमूल्य योगदान होता है।
मीटिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा मीटिंग में उपस्थित 250 आटो चालको को व्यक्तिगत छवि के साथ साथ यातायात नियमों जैसे बिना वर्दी वाहन न चलाना,शराब एवं किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाना, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारीयों को न बैठाना, वाहनो के कागजात दुरूस्त रखना, निर्धारित पार्किग पर ही वाहन खडा करना, किसी भी चौक पर सवारी उतारने चढाने का काम न करना, चौक के पहले या बाद में सवारी को उतारना, तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने हेतु समझाईस दी गई साथ ही आज जो आटो चालक इस मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए है उन सभी तक इन सभी बातो को पहुंचाने की अपील भी की।
उक्त मीटिंग में यातायात जोन दुर्ग प्रभारी निरीक्षक यशकरण ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक रमेश दुबे, बोधन साहू,मदन साहू, कुंवर सिंह,सत्यनारायण पाठक,दयालु राम रोहित मालेकर आदि सहित यातायात विभाग के कर्मचारी एवं 250 आटो वाहन चालक उपस्थित रहे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news