Wednesday, December 31, 2025

डॉ. भैंसारे को बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट का अवार्ड, गुजरात में हुए सम्मानित

भिलाई : न्यूज़ 36 : भारतीय चिकित्सकों की सर्वश्रेष्ठ संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा घोषित आई.एम.ए. के राष्ट्रीय अवार्ड में दुर्ग छत्तीसगढ़ से डॉ. राजू भैंसारे को बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट, आई. एम. ए. नेशनल प्रेसिडेंट अप्रिशिएसन अवार्ड हेतु चयनित किया गया।

Oplus_16908288

यह पुरस्कार अहमदाबाद गुजरात में आयोजित ऑल इंडिया मेडिकल कांफ्रेंस में आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने प्रदान किया। इस समारोह में शंकर चौधरी विधानसभा अध्यक्ष गुजरात, मयंक नाइक सांसद, आईएमए चयनित अध्यक्ष सन् 2026, डॉ. अनिल कुमार नाईक, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली, सचिव डॉ शरबती दत्ता और डॉ जयंत शाह आदि उपस्थित थे। जैसा कि आप सभी को विदित है सन 2024 के छत्तीसगढ़ आई. एम. ए. के द्वारा बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट का अवार्ड भी डॉ. भैंसारे को प्राप्त हो चुका है। राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड स्थानीय स्तर पर चिकित्सको को एकेडमिकली अपडेट रखना, आओ गांव चले प्रोजेक्ट के तहत कार्य, हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप का केयर आफ एल्डरली जिरियाट्रिक केयर, स्कूल एंड कॉलेज हेल्थ चेकअप, राष्ट्रीय दिवस, बेस्ट कम्युनिटी प्रोजेक्ट्स और शासकीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन जैसी सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है।

Oplus_16908288

आई. एम.ए. द्वारा इस राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ आई. एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडे, डॉ. शरद पाटणकर, डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. उदय धाबरडे, डॉ. सुधीर शुक्ला, डॉ. अहमद हमदानी, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. राजीव पाल एवं डॉ. गुरमीत सिंह आदि ने इसे दुर्ग छत्तीसगढ़ के लिए एक उपलब्धि बताते हुए बधाईयां दी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news