साजा(अभिषेक) – बेमेतरा जिला के नये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहडेलकर द्वारा आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अस्पताल के स्टोर कक्ष, लेब, प्रसव कक्ष, ओपीडी , एक्स रे कक्ष का निरीक्षण कर आईपीडी में भर्ती मरीज के संबंध में जानकारी लिया गया। साथ ही सेक्टर साजा की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्त अधिकारी कर्मचारियों को नियत मुख्यालय पर निवास कर शासकीय कार्य का संपादन करने तथा सभी मरीजो को तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष रूप से समय पर सभी कर्मचारियों को पहुंचने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में डॉ पुनेंद्र साहू, डॉ बृजेश दुबे, डॉ निलेश देवांगन सहित अन्य स्टॉप उपस्थित रहें।