Friday, November 28, 2025

गंभीर अवस्था में पहुंची 87 वर्षीय वृद्वा का डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बचाई जान

भिलाई : न्यूज़ 36 :  गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंची एक 87 वर्षीय बुजूर्ग महिला का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नासिर जिदरान की मां जुबैदा जिदरान उम्र 87 वर्ष उनका हृदय केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा था। पेट में अल्सर फटने से लीवर और कीडनी में इंन्फैशन फैल गया। पेंशेट को पहले से बीपी, शुगर की शिकायत नहीं थी। शहर के दो निजी अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा था और उन्होंने बीपी और शुगर की मरीज होना बता दिया। उनका करीब 20 बार एक्स-रे किया गया लेकिन ऑपरेशन के दौरान मौत का रिस्क होने की बात कही और हाथ खड़े कर दिए। परिजनों के द्वारा बीते शुक्रवार को उन्हें भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में काफी गंभीर अवस्था में ले जाया गया।

डॉ. पराग गुप्ता

भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल में डॉ. पराग गुप्ता, डॉ पल्लवी एवं उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला एवं उनकी जान बचाई। परिजनों ने शहर के दोनों अस्पतालों पर मरीजों को लूटने और सहीं ढंग से इलाज नहीं करने का आरोप लगाते शिकायत करने की बात कही है। वृद्वा जुबैदा जिदरान के भतीजे मुजीब खान ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में चीफ कंसलटेंट एंड यूनिट हेड सर्जरी विभाग जेएलएनएच एंड आरसी, सेक्टर-9 भिलाई और अन्य डॉक्टरों की अहम भूमिका रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news