Friday, November 28, 2025

भिलाई के चिकित्सकों ने पखांजूर में शिविर लगाकर दी सेवा

भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी भिलाई में निवासरत विभिन्न पद्धतियों (पैथी) के चिकित्सकों ने बस्तर में पखांजूर से 20 किमी दूर विवेक नगर बांधे,पी.बी.89 में आयोजित चिकित्सा शिविर में भागीदारी दी और यहां के ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार किया।
विनोद बिहारी आश्रम के तत्वावधान में आयोजित इस  चिकित्सा शिविर में डॉ अचिंत्य पोद्दार व डॉ बाबी सिंह  ने 118 मरीजों की जांच की गई। शिविर में मधुमेह की नि:शुल्क जांच की गई और चिह्नित मरीजों को दवाएं व खान-पान से संबंधित सलाह दी गई।
इस शिविर को सफल बनाने में विशनु दास गोसाईं, निमाई मण्डल, देवाशीष मलिक, अमोल सरकार, रेखा और शकुंतला विश्वास ने आश्रम की तरफ से सेवाएं प्रदान की। भिलाई से सुब्रत चौधरी, आशीष सरकार, अमलान गुहा राय, अपूर्व राय तथा पल्लव चटर्जी ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। डॉ बीडी सिंह ने मरीजों के आंखों की निशुल्क जांच की। उक्त शिविर में विवेक नगर के सरपंच के तरफ से प्रताप, राम कृष्ण, प्रबीर तथा प्रीति भूषण ने शिविर के संचालन में भरपूर मदद की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news