Thursday, December 26, 2024

खुशियों की दीपावली का आयोजन 9वां वर्ष 5 नवंबर 2023 को मनाया गया

दुर्ग : खुशियों की दीपावली का आयोजन 9वां वर्ष बड़े धूम धाम से 5 नवंबर 2023 को दुर्ग के ऋषभ देव परिषद में मनाया गया जिसमे 450+ जरूरतमंद बच्चों को खुशियों की झोली जिसमें सभी 450+ बच्चों के लिए दिवाली ke liye नए कपड़े, उपहार और स्टेशनरी का सामान दिया गया और बच्चो को आहारदान कर आनंदपूर्वक भोजन कराया गया।

यह कार्यक्रम का आयोजन “डोनेट थोड़ा सा” सोनल बालकल्याण समिति के डायरेक्टर अभिजीत पारख जी ने वितरित किया! कार्यक्रम विकास जयसवाल जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया था जिसमे टीम नवदृष्टि फाउंडेशन, गौ सेवा गोविंद सेवा, एनिमल सेवियर, जयदीप ब्लड बैंक, सेवकजन फाउंडेशन, ल्यासा महिला समूह, पॉजिटिविटी एक्स ओ, गगन फाउंडेशन, आशाएं एक खुला आसमान, ऑक्सीजन, नमस्ते फाउंडेशन के सभी एनजीओ के सदस्य शामिल थे।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी त्यौहारों को नृत्य के माध्यम से आंगनवाड़ी के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही नवदुर्गा के रूप में 9 प्रतिभाएं मिस डेजी साहू, रुचि वर्मा, डॉ. प्रभा जी, वंदिता पंडित जी, मंजिला चतुर्वेदी जी, मीनल जयसवाल, तनुश्री कोसरे (जल पारी), ज्योत्सना जी, किरण टाटिया जी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पायल जैन जी, जूही व्यास जी, डॉ. संजय गोलछा जी, संतोष कुमार देवहरे जी,अमित साहू जी, अरुण मिश्रा जी, डॉ. निर्मला पींचा जी, गौतम पारख जी, डॉ. मानसी गुलाटी जी कार्यक्रम में आमंत्रित थे।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से बच्चो के लिए मनाया जाता है जिसमे बच्चो को त्यौहार में अपने घर जैसी खुशी मिले। इस कार्यक्रम में मंच की शोभा बढ़ाने अविनाश भट्ट और ऐश्वर्या साहू मौजूद थे जिन्होंने अपने उद्घोषणा के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news