Sunday, August 31, 2025

बीएसपी कर्मियों को सेक्टर-4 सोसाइटी का लाभांश वितरण 20 से

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 के भिलाई स्टील प्लांट के सदस्य कर्मियों को लाभांश का वितरण 20 अगस्त से किया जाएगा। सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने बताया कि लाभांश एवं ब्याज का वितरण लगातार 16 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सदस्यों की सुविधा को देखते हुए लाभांश वितरण अवधि पूरे दो माह की रखी गई है।  अपराह्न 3.30 से शाम 6:30 बजे तक सदस्यगण सेक्टर-4 सोसाइटी पहुंच कर लाभांश ले सकते है। निर्धारित तिथि में छूटे सदस्यों को सिर्फ सोमवार को अवसर मिलेगा। शासकीय अवकाश के दिन लाभांश-ब्याज वितरण कार्य नहीं होगा।
जो सदस्य निर्धारित तिथि में नहीं पहुंच पाएंगे वे नवम्बर-25 से फरवरी-26 के बीच महीने के आखिरी सप्ताह में 25 से 31 तारीख तक कार्यालयीन समय में लाभांश प्राप्त कर सकते हैं। सदस्यों को सोसाइटी की पासबुक के साथ अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो एवं अपना बीएसपी का गेटपास लाना होगा।
सोसायटी की ओर से उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बन्छोर, जानकी राव, शशि भूषण सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम कंवर, सतानंद चंद्राकर, वेद प्रकाश सूर्यवंशी और नितिशा साहू ने बीएसपी कर्मियों से तय तिथि पर लाभांश लेने की अपील की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news