भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 के सदस्य कर्मियों को लाभांश का वितरण 9 सितंबर से किया जाएगा। सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने बताया कि लाभांश एवं ब्याज का वितरण अवकाश के दिनों को छो़ड़कर लगातार 29 अक्टूबर तक चलेगा। रोजाना अपराह्न 3:30 से शाम 6:30 बजे तक लाभांश वितरण का प्रावधान रखा गया है। निर्धारित तिथि में छूटे सदस्यों को सिर्फ सोमवार को अवसर मिलेगा। शासकीय अवकाश के दिन लाभांश-ब्याज वितरण कार्य नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि जो सदस्य निर्धारित तिथि में नहीं पहुंच पाएंगे वे नवंबर 2024 से फरवरी 2025 में आखिरी सप्ताह में 25 से 31 तारीख तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। सदस्यों को सोसाइटी की पासबुक के साथ अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो एवं अपना बीएसपी का गेटपास लाना होगा। सोसाइटी की ओर से उपाध्यक्ष अशोक राठौर,असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण , पुरुषोत्तम सिंह कंवर,विपिन बन्छोर ,जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने सदस्य संख्या के अनुरूप तय किए दिवस पर सदस्यों से सोसाइटी पहुंच कर लाभांश लेने की अपील की है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]