Friday, November 28, 2025

एक पैक शराब के लिए पड़ोसी से विवाद, सिर पर बोतल फोड़ किया जानलेवा हमला

घटना के बाद फरार आरोपी की खुर्सीपार थाने में हुई FIR

भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना खुर्सीपार क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि शराब पीने के दौरान दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। इस पर एक ने शराब की बोतल दूसरे के सिर पर फोड़ कर जानलेवा हमला किया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

Oplus_16908288

खुसींपार पुलिस के मुताबिक प्रार्थी जगदीश जासयवार 62 साल पिता रामविलास जोन 03 सड़क 10 खुर्सीपार में रहते हैं। बीएसपी से रिटायमेंट है। अंकित कुमार व प्रवेश ऊर्फ महाकाल दौनी उनके पडोसी है। दोनों के साथ जगदीश का उठना बैठना है और दौनी से अच्छी दोस्ती है। जगदीश कल रात 08:00 बजे प्रवेश ऊर्फ महाकाल के घर गया था। प्रवेश अपने घर में भीत, आनंद, राजा नाम के लड़को के साथ शराब पी रहा था। तो उससे मिला और उनके घर के बाहर आंगन में बैठा गया। उसके कुछ देर बाद अंकित कुमार, प्रवेश के घर के में आया और प्रवेश के पास गया तब जगदीश भी अंकित के साथ उनके पीछे-पीछे प्रवेश के पास गया और दोनों वहां पर बैठे। उसके कुछ देर बाद प्रवेश ऊर्फ महाकाल अंकित एवं जगदीश से बोला उसका दारू का पैग कौन छिपा दिया है। बोलकर अंकित के साथ बहस करने लगा और प्रवेश, अंकित को एक मुक्का मार दिया तो अकित बोला तेरा पैग यहां पर रखा हुआ है तुमने मुझे को एक मुक्का मारा है तो मैं भी तुमको मारता हूँ। बोलकर एक मुक्का प्रवेश को मजाक जैसा मारा। तो महाकाल ऊर्फ प्रवेश आवेश में आकर कहने लगा तु हमेशा मेरे साथ ऐसी करता है। तुमको आज जान से मार दूंगा बोलकर वहीं रखी कांच की शराब की शीशी को उठाकर हत्या करने की नियत से अंकित कुमार के सिर के नीचे माथे में मारा जिससे चॉट आकर खुन निकलने लगा।

Oplus_16908288

इसके बाद महाकाल ऊर्फ प्रवेश प्राणघातक वार कर वहां से भाग गया। तब जगदीश अंकित कुमार को खुन निकलते देखकर थाना लाया। वहां से शासकीय अस्पताल सुपेला ले गया। वहां से अंकित कुमार को भिलाई नर्सिंग होम ले गये है वहां रिफर करने पर शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई ले जाकर भर्ती किये है। जिसका ईलाज चल रहा है। जगदीश जासयवार की रिपोर्ट पर से आरोपी प्रवेश ऊर्फ महाकाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 0312/25 धारा 109-BN5, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विचेचना में लिया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news