Sunday, January 18, 2026

जुनवानी में बार लायसेंस दिए जाने की चर्चा, शिकायत पर विधायक ने लिखा आबकारी सचिव को पत्र

भिलाई : न्यूज़ 36 : जनदर्शन में जुनवानी मार्ग पर रानी अवंती बाई सरोवर के समीप बार (टीडीएस शाखा) न खोले जाने की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आश्वस्त करते हुए आबकारी सचिव को पत्र लिखा है।  जिस स्थान पर बार खुलने की चर्चा और शिकायत आई है वहां बैंक, स्कूल, मंदिर के साथ ही सघन आबादी क्षेत्र भी है।

Oplus_16908288

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी में रानी अवंती बाई सरोवर के समीप के रहवासियों ने जनदर्शन में विधायक सेन को बताया कि स्थानीय काम्प्लेक्स में बार खोले जाने की जानकारी मिली है जिस पर लोगों की सख्त आपत्ति है। इसी काम्प्लेक्स के ग्राउन्ड फ्लोर में बैंक है, जुनवानी मार्ग में हजारो की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन रहता है। अवंती बाई सरोवर के आस पास धार्मिक, शैक्षणिक संस्थान व सघन आबादी है।

Oplus_16908288

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इस स्थान पर बार खोलने लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। यहां बार खुलने से देर रात तक आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने की आशंका है, जिससे आस-पास में अपराध बढ़ सकता है। शिकायत पर तत्काल पहल करते हुए विधायक सेन ने आबकारी विभाग सचिव से चर्चा कर उन्हें पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जुनवानी मार्ग स्थित रानी अवंती बाई सरोवर के समीप स्थित काम्प्लेक्स में बार (टीडीएस ब्रांच) का लाइसेंस न दिया जाए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news