Sunday, December 22, 2024

संकल्प यात्रा के शिविर का भारत सरकार के निर्देशक ने कलेक्टर एवं आयुक्त के साथ किया निरीक्षण

विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभाविंत

दुर्ग : 20 दिसम्बर,नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।इस दौरान भारत सरकार के निर्देशक सर्वेश्वर मांझी ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन के अलावा निगम अधिकारियों के साथ पोटिया दशहरा मैदान में लगे शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वेश्वर मांझी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर योजनाओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा।उन्होंने शिविर में हितग्राहियों से योजनाओं को लेकर चर्चा की।

शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शिविर में 196 आवेदनों में से 4 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन निराकरण किया गया।शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 234 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,मनदीप सिंह भाटिया, चंद्रशेखर चन्द्राकर, पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा ,संजय ठाकुर,विनोद मांझी,हरिशंकर साहू,मोहित मरकाम के अलावा अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ का पार्षद अजय वर्मा व निगम अधिकारियों के अलावा नागरिको द्वारा स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफर आज दुर्ग शहर के वार्ड 54 पोटिया दशहरा मैदान में चौथा दिन निरंतर जारी है।इसके अलावा दोपहर 2 बजे वार्ड 07 मिनी स्टेडियम बैगा पारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के कोई भी पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित न होना पड़े इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रशासन संकल्प यात्रा के साथ शहर के कोने कोने तक पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दे रही है।आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा 20 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत 4 हितग्राही को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।इसके अलावा आधार कार्ड पंजीयन,पीएम मुद्रा एवं, जल जीवन मिशन आदि विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देकर पंजीयन किया गया।पोटिया के शिविर में 1487 हितग्राहियों एवं मिनी स्टेडियम बैगा पारा के शिविर 740 हितग्राहियों ने योजनाओं का लाभ लिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news