17 टीमों के कुल 256 खिलाड़ी स्पर्धा में होंगे शामिल
डायरेक्टर इंचार्ज चित्त रंजन महापात्र करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन
भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा एससी एंड सीए के संयुक्त तत्वावधान में पांचवे वर्ष डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। उद्घाटन पांच जनवरी को सेक्टर-1 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सायं 6:30 बजे डायरेक्टर इंचार्ज चित्त रंजन महापात्र द्वारा किया जाएगा।
आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अंकुर मिश्रा ने बताया कि एग्जीक्यूटिव क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1986 में हुई थी, जबकि इंटर एलुमनी क्रिकेट की शुरुआत 1997 में जेईसी जबलपुर द्वारा की गई थी।
उस समय विजेता टीम खेल विभाग के सहयोग से आगामी वर्षों में टूर्नामेंट का आयोजन करती थी। पिछले पांच वर्षों से आफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी द्वारा. इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान सत्र 2025-26 में भी 17 टीमों के कुल 256 खिलाडी टर्नामेंट में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के मैच छह जनवरी से प्रारंभ होंगे। आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें जीपी सोनी को को-आर्डिनेटर तथा राजूल कुमार पांडेय, संजीव कुमार सोनी और अलंकार भिवगड़े को सदस्य बनाया गया है।

प्रतियोगिता में एनआइटी रायपुर, एनआइपीएम, आइएमए, जीईसी जबलपुर, आइआइटी बीएचयू, आंध्र यूनिवर्सिटी, एनआइटी राउरकेला, बीआइटी सिंदरी, आइसीएआइ/आइसीएमएआइ, सीआइसीए, जीईसी बिलासपुर, आइआइई, आरजीपीवी, आइआइएमएम, यूपीटीयू, वीआरसीई और आइआइएम की टीमें शामिल होंगी।
