Sunday, December 21, 2025

पुरानी भिलाई में जर्जर इमारत ढही, पुलिस की तत्परता से युवक का सुरक्षित रेस्क्यू

मची चीख-पुकार

भिलाई : न्यूज़ 36 : एक बार फिर पुलिस का संवेदनशील चेहरा नजर आया। जर्जर बिल्डिंग की दीवार अचानक ढहने से मलबे के नीचे एक युवक दब गया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना किसी रेस्क्यू टीम का इंतजार किए, लोगों की मदद से मलबे में दबे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पुरानी भिलाई के सीएसईबी कॉलोनी का है। यहाँ अचानक जर्जर बिल्डिंग की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से मलबे के नीचे एक युवक दब गया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज, पुलिस स्टाफ आरक्षक बंटी सिंह एवं पोषण साहू तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिना किसी रेस्क्यू टीम का इंतजार किए, लोगों की मदद से मलबे में दबे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। एम्बुलेंस न होने के कारण थाना प्रभारी ने घायल युवक को गोद में लेकर गाड़ी तक पहुंचाया।
टीआई भारद्वाज ने बताया कि घायल युवक की पहचान अमर माया पिया, निवासी अटल निवास के रूप में हुई है। हादसे में उसके पैर में गंभीर चोट आई है और उसका पैर फ्रैक्चर है। पुलिस की तुरंत की गई कार्रवाई से युवक की जान बच गई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र को एहतियातन घेर लिया गया है।

Oplus_16908288

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा जर्जर भवनों की स्थिति को लेकर संबंधित विभाग को भी सूचित किया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है, वहीं पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news