दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलगांव नाला के पास तेज अवतार DI वाहन ने दो साइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलगांव पुलिस के द्वारा आरोपी चाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलगांव नाला के पास कसारीडीह निवासी चंद्रशेखर यादव एवं टीपेश साहू निवासी पुलगांव अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर नाले के किनारे से जा रहे थे। दोनों मजदूरी का काम के बाद वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान डीआई वाहन सीजी 07 सी डब्ल्यू 1128 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे चंद्रशेखर यादव 34 वर्ष निवासी कसारीडीह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं टीपेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने टीपेश साहू को इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती किया है।
