Saturday, November 23, 2024

पुलिस ने पकड़ा देवेंद्र(मंटू )कोअवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बिक्री करते पकड़ाया

दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
4,25000 की कीमती 209 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त
दुर्ग : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मणि शंकर चन्द्रा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी घटनाक्रम में आज दिनांक 17 12 23 को मुखबिर से सूचना मिली की शंकर नगर निवासी मोंटू विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध कमाई करने हेतु लोगों को ब्राउन शुगर की पुड़िया रखकर अपने मोटर साइकिल पैशन प्रो क्रमांक सी जी -7 बी एल 9620 से घूम घूम कर बिक्री कर रहा है जो सतनामी डबरी तालाब करण झाड़ के पास कातूलबोर्ड दुर्ग में बैठा हुआ है तत्काल मुखबिर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशन से हमाराह स्टाफ टीम द्वारा मूकबीर के बताए हुए स्थान के लिए रवाना हुई टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार व्यक्ति सतनामी डबरी तालाब के पास कातुलबोर्ड दुर्ग में मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़ने पर अपना नाम देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ मंटू पिता राजेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 30 साल पता वार्ड नंबर 11 गली नंबर 5 शंकर नगर दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने वाला है ऐसा बताया ब्राउन शुगर रखकर बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आनाकानी करने लगा गवाहों के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पहने जैकेट के जेब केअंदर रखे कुल 209 ब्राउन शुगर की पुड़िया कीमत लगभग 62700 एवं बिक्री की राशि ₹600 एक मोटरसाइकिल कीमत ₹20000 का मिला जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाह के सामने जप्त कर कब्जा पुलिस ने लिया आरोपी के इस अपराध पर धारा (21क),(27क) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध करना पाए जाने से उसे गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 511/ 2023 नारकोटिक एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है जब्त ब्राउन शुगर

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक जावेद खान, आरक्षक कमलेश यादव, आरक्षक नासिर खान की अहम भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news