Monday, September 1, 2025

धीवर समाज के सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा

मछुवा बोर्ड को दिया जाएगा बढ़ावा

दुर्ग :  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हाई स्कूल ग्राउंड धमधा में धीवर द्वारा आयोजित एकदिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक – युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने न्याय को जीत दिलाया है। इससे पूर्व में मछुवा सरकारी समितियों को प्राथमिकता दी गई थी। सरकार समाज को पु:न प्राथमिकता देगी । समाज को आगे बढ़ाने मछुवा बोर्ड को बढ़ावा दी जाएगी। रायपुर में समाज के भवन के लिए राशि की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने समाज की हर आवश्यकताओं को क्रमशः पूरा करने का भरोसा दिलाया है । उपमुख्यमंत्री शर्मा ने समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में विधायक ईश्वर साहू और पूर्व विधायक लाभचंद भावना भी शामिल हुए। विधायक ईश्वर साहू ने लोगों को सभी समाज का आदर करने और क्षेत्र में सामाजिक सद्भावना बनाए रखने का आह्वान किया। छत्तीसगढ़ धीवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने अपने संबोधन में समाज के रीति-रिवाज को एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के विभिन्न मांगों की और उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक लाभचंद भाजपा बाफना वरिष्ठ भाजपा नेता मूलचंद शर्मा और समाज के संरक्षक रामकिशन रिवर राधेश्याम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर समाज के अन्य पदाधिकारी और धीवर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news