कथा सुनकर पत्नी संग लौट रहे थे, खड़े डंपर से टकराई बाइक
भिलाई : न्यूज़ 36 : पुलिस ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन से अवैध रूप से 5 हजार रुपए मांगने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक 1116 बद्री सिंह भुवाल को एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है। आरोपी प्रधान आरक्षक इस मामले में विवेचक था और जांच के दौरान मृतक के परिजन से पैसे की मांग की थी।
मामले की शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए प्रधान आरक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया। यह आदेश मंगलवार, 20 जनवरी को जारी किया गया।

कथा सुनकर लौट रहे थे पति-पत्नी
नंदिनी थाना अंतर्गत मर्ग क्रमांक 100/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया था। मृतक विनोद कुमार तिवारी (56 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर हथखोज, भिलाई, 20 दिसंबर 2025 को अपनी पत्नी पुष्पा तिवारी के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम हसदा भागवत कथा सुनने गए थे। कथा समाप्त होने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे।
खड़े ट्रक से टकराई थी बाइक
शाम करीब 6 से 6:15 बजे के बीच बागडूमर क्षेत्र में शीशी बोतल कबाड़ के पास मेन रोड पर खड़े एक ट्रक डंपर (क्रमांक CG 07 BG 2280) से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। बताया गया कि ट्रक चालक ने वाहन को खतरनाक तरीके से बिना किसी संकेत के सड़क पर खड़ा किया था। अंधेरा होने के कारण मोटरसाइकिल चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और जोरदार टक्कर हो गई।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
हादसे में विनोद कुमार तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल स्पर्श मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल, रामनगर सुपेला भिलाई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 22 दिसंबर 2025 को रात 4:47 बजे उनकी मौत हो गई। मर्ग जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) और 285 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

इसी दौरान विवेचक प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने मृतक के परिजन से 5 हजार रुपए की मांग कर अपने पास रख लिए। एसएसपी ने जांच के बाद की कार्रवाई बताया जा रहा है कि पैसे मांगने की शिकायत एसएसपी विजय अग्रवाल से हुई थी। इसके बाद एसएसपी ने जांच कमेटी बनाई और शिकायत की जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद प्रधान आरक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया।
