Friday, January 30, 2026

पेप्सी कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

बेसबॉल बैट, चाकू और डंडे से किया था हमला, CCTV से हुई पहचान

भिलाई : न्यूज़ 36 : पेप्सी कंपनी के मैनेजर एवं उसके साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 अपचारी बालक शामिल है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल बैट, चाकू, डंडा एवं स्कूटी वाहन भी जप्त किए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्र ने बताया कि घटना 25 जनवरी 2026 की है। प्रार्थी रवि रंजन (42 वर्ष) निवासी कैम्प-1, थाना छावनी ने थाना वैशालीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेप्सी कपनी भिलाई के डिस्ट्रीब्यूटर अंकित यादव के सुंदरनगर स्थित गोदाम (के.पी.एस. स्कूल के पीछे, बाबादीप सिंह नगर) में अपने साथियों के साथ मौजूद था। उसी परिसर में स्थित सेलिब्रेशन प्वाइंट रिसोर्ट में पार्टी चल रही थी।

रात्रि करीब 9:15 बजे कुछ युवक परिसर के बाहर आपस में गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे थे। शांति बनाए रखने के उद्देश्य से प्रार्थी एवं उसके साथियों ने रिसोर्ट संचालक से बाहरी लाइट बंद कराने को कहा, जिससे उक्त युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपियों ने डंडा, चाकू और पत्थरों से हमला कर दिया।

हमले के दौरान बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन का कांच, बुलेट मोटरसाइकिल का वाइजर तथा बिजली मीटर को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया।

प्रकरण में थाना वैशालीनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 41/2026 के तहत धारा 296, 115(2), 351(3), 324(4), 109, 190, 191(2), 191(3), 3(5) बीएनएस एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सूक्ष्म अवलोकन के आधार पर आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सूरज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की न्यायिक रिमांड की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी : सूरज गुप्ता उर्फ गोलू (26 वर्ष)

निवासी स्टेशन मड़ौदा, थाना नेवई, जिला दुर्ग, योगेश गुप्ता उर्फ बमबम (18 वर्ष 3 माह)

निवासी – कैम्प-1, वृंदा नगर, थाना वैशालीनगर, 03 अपचारी बालक

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वैशालीनगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, सउनि धर्मेन्द्र देवांगन, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक कपिल चौधरी एवं रवि कुमार का विशेष योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news