भिलाई : न्यूज़ 36 : कथक प्रशिक्षण में विगत तीन दशक से सक्रिय कृष्ण प्रिया कथक केंद्र दुर्ग-भिलाई की ओर से नृत्य नाटिका ‘अल्फाज’ का मंचन 27 अप्रैल रविवार को शाम 7 बजे से महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में किया जा रहा है। केंद्र की संचालक श्रीमती उपासना तिवारी ने बताया कि आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है। संस्कृति प्रेमी नृत्य नाटिका के साक्षी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह नृत्य नाटिका उनके केंद्र के सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों की साझा मेहनत का परिणाम है। इसके लिए विगत महीने भर से रिहर्सल जारी थी। इस नृत्य नाटिका में दर्शकों को नृत्य और संगीत के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत देखने मिलेगी।