भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज जनकल्याण समिति के द्वारा इस साल पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम दिन बच्चों व महिलाओं के लिए खास आयोजन रहा ,, वहीं द्वितीय दिन कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप , स्वास्थ्य शिविर के अलावा रोजगार मेले का आयोजन भी समाज के लोगों के लिए रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु माता बहादुर कलारी की पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया जिसके पश्चात युवक युवती परिचय सम्मेलन की शुरुआत हुई इस बार परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु बाहर के राज्यों से भी अनेक लोग आकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल व समाजसेवी इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जहां उन्होंने समाज को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज निरंतर इसी तरह हर क्षेत्र में तरक्की कर उन्नति की ओर अग्रसर रहे।
