देवेंद्र यादव को मिल रहा युवा ब्रिगेड का भरपूर समर्थन……..
प्रेम प्रकाश पांडे भी अपने पुराने विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच मे जा रहे है…..
दुर्ग : दुर्ग जिले का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां पर सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशी बड़ा दबंग है भाजपा प्रत्याशी बड़ा दबंग या देवेन्द्र यादव बडा दबंग है का वार काफी चर्चा का विषय है सोशल मीडिया में दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे को बड़ा दबंग कहने की होड़ में यह भूल गए की सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों का असर आम जनता पर भी पड़ता है और अब हम जनता यह सोच में पड़ गई है कि दोनों ही प्रत्याशी दबंग हैं तो इसमें बड़ा दबंग कौन और छोटा दबंग कौन इस प्रकार की परिपाटी से दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे प्रत्याशी पर उंगली तो उठा रहे हैं किंतु उनको यह नहीं मालूम की एक उंगली सामने वाले के ऊपर उठने से चार उंगली खुद उनके ऊपर भी उठ रही है आज जहां दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में ,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ,अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में, प्रत्याशी अपने कार्यों की बदौलत आम जनता से वोट मांग रहे हैं वही भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आरोप प्रत्यारोप का दौर इस कदर बढ़ गया है कि एक दूसरे पर मीम बनाना आरोप लगाना ही प्राथमिकता नजर आ रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव नहीं जंग हो रहा है और सोशल मीडिया के इस जंगी वार को भिलाई नगर की जनता देख रही है और इस सोच में पड़ गई है कि क्या हम प्रत्याशी के रूप में एक दबंग को चुन रहे हैं ।
बता दें कि दोनों ही प्रत्याशी के ऊपर ऐसा कोई भी मामला कानूनी रूप से दर्ज नहीं जिस पर उन्हें किसी प्रकार की सजा भारतीय संविधान के अनुसार मिली हो राजनीतिक क्षेत्र में उतरने से कानूनी मामले दर्ज होते हैं किंतु न्यायालय के द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार की सजा का कोई उल्लेख नहीं है मामले दर्ज होना और सजा होना दोनों जुदा मामला है इस मामले में दोनों ही प्रत्याशी की छवि कानूनी रूप से स्वच्छ है और सार्वजनिक जीवन में भी दबंगई जैसी हरकत कभी नजर नहीं आई । परंतु आरोप प्रत्यारोप का दौर इस चुनावी जंग में एक अलग रूप ही लेता नजर आ रहा है दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने नेताओं के लिए प्रतिबद्ध है और दोनों ही नेताओं की अपनी अपनी अलग उपलब्धि है इसमें कोई दो राय नहीं । अब देखना यह है कि आम जनता दोनों प्रत्याशियों में से किसे अपना मत रूपी आशीर्वाद 17 नवंबर को देती है ।