Sunday, September 14, 2025

जीई फाउंडेशन की ओर से विशेष बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 को

भिलाई : न्यूज़ 36 : सामाजिक संस्था गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से विशेष बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 सितम्बर रविवार को किया जा रहा है। शाम 5:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक बी.एन.एस. ऑडिटोरियम, सेक्टर-8, भिलाई में होने वाले इस कार्यक्रम में भिलाई सहित रायपुर, राजनांदगाँव और धमतरी के 15 विद्यालयों के विशेष बच्चे कला, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बताया कि आयोजन में जिला एवं पुलिस प्रशासन, भिलाई स्टील प्लांट व अन्य प्रमुख शासकीय-अशासकीय उपक्रमों के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news