अतिक्रमण की कार्रवाही से आम जनता को मिलेगी आवागमन में राहत
दुर्ग:नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा को हटाने अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा नगरीय निकाय के अधिकारियो की बैठक लेकर अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाही के निर्देश दिये गये है। बुधवार से शुरू हुआ बेदखली अभियान आज तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।शुक्रवार डाटा सेंटर के पास बने चबूतरे को तोड़फोड़ कर ध्वस्त किया गया।कार्रवाही के दौरान सड़क किनारे पड़े कबाड़ ठेला,साइन बोर्ड,पोस्टर एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि यह कार्रवाई लगातार चलेगी तथा मानिटरिंग के साथ साथ मुनादी के माध्यम से कब्जाधारियों को सूचित किया जा रहा है कि वे अपना कब्जा हटा लें।आज डाटा सेंटर से लेकर पटेल चौक से होकर तहसील कार्यलय क्षेत्र,पुराना कोतवाली थाना के पीछे अवैध रूप से लगाई गई 32 से अधिक कब्जा को निगम ने हटाने की कार्रवाई की।नगर निगम अमला ने पुलिस की मौजूदगी मे यह अभियान चलाया। बॉस बल्ली के माध्यम से तंबू तानकर तथा दुकान के ऊपर सड़क सीमा में टीन सेट बनाकर रखने वाले टीनसेट को बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया।बता दे कि क्षेत्र को कब्जामुक्त कराने के साथ ही अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा नहीं करने की हिदायत भी दी गई। इन कब्जाधारियों पर कार्यवाही से आम जनता को आवागमन में राहत मिलेगी।आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर सीएसपी मणि शंकर चंद्रा,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में निगम अमला ने पटेल चौक से तहसील कार्यलय क्षेत्रो पर स्थित तीन दर्जनों दुकानों के बांस, बल्ली व टीन शेड लगाकर किए गए कब्जे को भी हटाया। कुछ दुकानदारों द्वारा टीन शेड स्वयं हटा लेने एक दिन की मोहलत मांगी गई।कार्रवाही के दौरान दुर्ग थाना प्रभारी, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,राजू बक्शी,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव,बलदाऊ पटेल के अलावा टीम अमला मौजूद रहे |