Monday, December 23, 2024

स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई

सरकारी योजना के आवास से लगकर किये गये अवैध कब्जे को निगम ने किया बेदखल

भिलाईनगर : विधानसभा निर्वाचन के प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान जवाहर नगर आवासीय योजना में आबंटित हितग्राही द्वारा अतिरिक्त कब्जा कर बनाये गये चार अवैध निर्माण को जोन-2 के राजस्व टीम ने जे.सी.बी. से ध्वस्त किया।
निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर वैशालीनगर जोन-2 के राजस्व टीम ने जवाहर नगर आवासीय योजना क्षेत्र में जैतुन खातून एवं अन्य तीन हितग्राहियों द्वारा अपने आबंटित मकान से लगकर ईट-शीट, बाॅस बल्ली तथा चटाई डालकर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर आयुक्त ने जोन आयुक्त को अवैध कब्जे को तत्काल बेदखल करने के निर्देश दिये। जिस पर जोन के राजस्व टीम ने जे.सी.बी. से मंगलवार को अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, वार्ड प्रभारी गुप्तानंद तिवारी, अरूण सिंह, मदन तिवारी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news