Friday, November 28, 2025

सिपाही की नौकरानी ने गहने चोरी कर कारोबारी को बेचा, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 :  छावनी थाने में पदस्थ सिपाही राकेश चौधरी के घर पर चोरी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी सिपाही की नौकरानी कैंप-1 निवासी सरस्वती साहू और उसके पति सेवकराम ने की थी। उन्होंने चुराए हुए जेवर सुपेला और रिसाली के सराफा कारोबारी को बेचा था।

Oplus_16908288

सराफा कारोबारी की दुकान पर प्रार्थी पुलिस कर्मी भरत यादव रिकवरी के लिए गए थे। भट्टी पुलिस के मुताबिक सिपाही राकेश चौधरी निवासी सेक्टर 2 ने 16 नवंबर को घर में चोरी होने की शिकायत की। उसने बताया कि अलमारी में रखे जेवर और नगद गायब हैं। 15 नवंबर को जब शादी में जाने अलमारी खोलकर देखा तो घटना का पता चला। जांच के बाद पुलिस ने सिपाही की नौकरानी सरस्वती को हिरासत में लिया। फिर उसे पति सेवक राम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सरस्वती ने बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच मैंने अलमारी से गहने और नगदी चोरी की थी। पुलिस का दावा है कि दंपती से 8 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं। जबकि एफआईआर में 95 हजार के जेवर और नगदी का जिक्र है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news