बीएसपी के टाउनशिप के प्रमुख मुद्दों पर विधायक रिकेश सेन की अहम चर्चा
भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप की महत्वपूर्ण सुविधाओं मैत्री गार्डन, विद्यालयों और विद्युत व्यवस्था को लेकर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार को बीएसपी मैनेजमेंट से विस्तृत चर्चा की। बैठक में इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक सहमति बनते हुए आगे की कार्यवाही के लिए कदम तय किए गए।

विधायक रिकेश सेन ने मैत्री गार्डन को छत्तीसगढ़ सरकार के सुपुर्द किए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बीएसपी प्रबंधन ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पर्यटन एवं वन विभाग के सहयोग से मैत्री गार्डन का और बेहतर विकास एवं संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। विधायक ने जल्द ही इस संबंध में राज्य सरकार से बैठक करने की बात कही।
विधायक सेन ने स्पष्ट किया कि मैत्री गार्डन के संचालन में बदलाव आने पर वहां कार्यरत कर्मचारियों की आजीविका सुरक्षित रहेगी। उनके लिए आउटसोर्सिंग एवं केंटीन संचालन से जुड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की नौकरी पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
बैठक में बीएसपी टाउनशिप के स्कूलों के संचालन मॉडल में बदलाव पर भी सहमति बनी। प्रस्ताव के अनुसार विद्यालयों को 30 वर्ष की लीज पर प्रतिष्ठित शिक्षण समूहों को दिया जा सकता है। वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों से कक्षा 12वीं तक शुल्क में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी और अभी लागू शुल्क ही लिया जाएगा। यह विद्यार्थियों और अभिभावकों के हितों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तय किया गया है।
विद्युत व्यवस्था पर कर्मचारियों की चिंता दूर करने की पहल
बीएसपी और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के बीच हुए एमओयू के कुछ प्रावधानों पर कर्मचारियों ने आपत्ति दर्ज की है। विधायक सेन ने बताया कि इन विवादित नियमों पर जल्द ही सीएसपीडीसीएल के साथ बैठक आयोजित की जाएगी और कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले क्लाज हटाने की पहल की जाएगी। बैठक के बाद विधायक सुविधाओं के विकास और ने कहा कि भिलाईवासियों से जुड़ी कर्मचारियों के हितों की रक्षा को लेकर राज्य सरकार और बीएसपी प्रबंधन के बीच सामंजस्य बनाते हुए आगे का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
