Rahul Gandhi in Raipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी कि, शनिवार को रायपुर आएंगे। यहां वे युवा सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन नया रायपुर स्थित मेला स्थल में होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मेला स्थल में तैयारियों का जायजा लिया।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi in Raipur) शनिवार दोपहर 1 बजे युवा सम्मेलन में शामिल होंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और प्रदेशभर से युवा शामिल होंगे। शाम 5ः40 को राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।