Saturday, March 15, 2025

बलौदा बाजार में हुए हिंसा के लिए कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए किया धरना प्रदर्शन

दुर्ग : न्यूज़ 36 : राजनीति में सरकार चाहे किसी की भी हो लेकिन, हर गलती, हिंसा, अपराध के लिए हर बार सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है, वही फिर बलौदा बाजार में घटित घटना के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया, कहा की भाजपा सरकार की नाकामियों एवं प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था का यह परिणाम है। इस को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर दुर्ग में भी कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेड एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय व परिसर में हुए तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में प्रदेश की भाजपा सरकार के विफल प्रशासन एवं लचर कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को दुर्ग के हिंदी भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news