Sunday, September 8, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने रिसाली के विभिन्न वार्डो में पहुंच कर जनता का लिया आशीर्वाद

दुर्ग : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को जनसंपर्क अभियान में जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होने नगर निगम रिसाली के वार्ड नं 3 यादव चौक रुआबांधा बस्ती, वार्ड नं. 1 बी-ब्लाक क्लब हाउस तालपुरी, वार्ड नं. 22 अवन्ती उद्यान मैत्री कुन्ज रिसाली, वार्ड नं. 5 शिव मंदिर एचएससीएल कॉलोनी रुआबांधा, वार्ड नं 6 हनुमान मंदिर रूआबांधा सेक्टर, वार्ड नं. 4 शनिचरी बाजार मंच आबांधा बस्ती, वार्ड नं. 2 गांधी चौक रुआबांधा, वार्ड नं. 23, 24 समायरा इन प्रगति नगर रिसाली,वार्ड नं. 25. 26 रिसाली, वार्ड नं. 28 रिसाली, वार्ड नं. 27 जॉय फाउंडेशन मैत्री नगर रिसाली चौक रिसाली बस्ती, वार्ड नं. इस 30 मिल पारा रिसाली, वार्ड नं. व 29 दुर्गा मंच रिसाली भाठा, जिला दुर्ग, वार्ड नं. 07 गायत्री मंदिर रिसाली सेक्टर, वार्ड नं. 08 इस्पात क्लब रिसाली सेक्टर, 09, 10 एकता मंच रिसाली सेक्टर, वार्ड नं. 11. 12 आत्मानंद गार्डन मरोदा सेक्टर क्षेत्र में चुनावी प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। मौजूद थे।

इस बार भी किसानों, महिलाओं युवाओं को प्राथमिकता देते हुए भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया गया है । घोषणा पत्र को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। जिससे प्रदेश में फिर कांग्रेस सरकार बनना तय है। जनसंपर्क के दौरान रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, चन्द्रकान्त कोरे, शीला नारखेड़े, राजेन्द्र रजक, सारिका साहू, टीकम साहू, ज़ाहिर अब्बास, सीमा साहू, अनिल देशमुख, अनूप डे, विलाश बोरकर, चन्द्रभान ठाकुर, जमुना ठाकुर, वार्ड पार्षदगण, एलेडरमेन, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे |

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news