Thursday, August 21, 2025

आयुक्त सुमित अग्रवाल का नया पारा, गया नगर में औचक निरीक्षण

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सोमवार की सुबह अचानक नया पारा और गया नगर क्षेत्र का दौरा किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड 2, 3, 4, 17 और 18 सहित आसपास के क्षेत्रों की सड़कों, गलियों, नालियों और तालाबों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।शहर की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक सुविधाओं और कचरा प्रबंधन को और मजबूत करना।

सड़क और नालियों की सफाई को दी प्राथमिकता

निरीक्षण में पाया गया कि कई जगह नालियों के किनारे घास उग आई है और गंदगी जमा हो रही है। आयुक्त ने तत्काल सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी गलियों और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कहीं भी पानी रुका नहीं रहना चाहिए क्योंकि यह बीमारियों का कारण बन सकता है।

तालाबों और अवैध निर्माण पर सख्ती

आयुक्त अग्रवाल ने विशेष रूप से तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तालाब शहर की जलधरोहर हैं और इनके ऊपर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाब पर बने सभी अवैध ढांचे तुरंत हटाए जाएं।

ठेले और खोमचों को व्यवस्थित करने की बात

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सड़कों पर लगे ठेले और खोमचे पर भी ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि इन्हें इस तरह लगाया जाए कि यातायात में बाधा न हो। आमजन को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, यह निगम की जिम्मेदारी है।

जीरो वेस्ट सेंटर का निरीक्षण

वार्ड 17 और 18 में स्थित जीरो वेस्ट सेंटर का भी आयुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गीले और सूखे कचरे का पृथक संग्रहण सख्ती से लागू हो। सभी व्यापारी और दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर दो अलग-अलग डस्टबिन रखें।

आयुक्त ने कहा “कचरा केवल निगम की गाड़ियों को ही दिया जाए और उसका निपटान स्वच्छता दीदी के माध्यम से किया जाए। यदि कोई व्यापारी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।”

आयुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुविधा और स्वच्छ वातावरण निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने, कचरा उठाव समय पर करने और स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

इस औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, विनोद मांझी, शोएब अहमद,गौतम साहू सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news