भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के आयुक्त डीएस राजपूत द्वारा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान निर्माण कार्यों, सफाई अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना के गुणवत्तापूर्ण कार्यों की दैनिक समीक्षा भी की जा रही है।

आयुक्त ने वसुन्धरा नगर दक्षिण, पुराने व्यवहार न्यायालय भवन, मानसरोवर कालोनी, पदुमनगर और एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई विभाग की कार्यप्रणाली अवलोकन कर मौके पर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से शादी-पार्टी और अन्य कार्यक्रमों के बाद उत्पन्न कचरे के उचित निस्तारण पर जोर दिया गया।

इस दौरान एसएलआरएम सेंटर में गीले-सूखे कचरे का पृथकीकरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर राजपूत ने कहा कि निगम क्षेत्र में नियमों का पालन सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और विकास कार्यों तथा सफाई अभियान की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी जारी रहेगी
