Sunday, January 18, 2026

आयुक़्त ने बैकुंठ धाम क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई जोन-3 अंतर्गत एसएलआरएम सेंटर, जी व्ही पी पॉइंट, सुलभ शौचालय, बैकुंठ धाम तालाब, पीएम आवास सहित मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना से दुकानो का निरीक्षण आयुक़्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया है|

Oplus_16908288

निगम आयुक़्त द्वारा मदर टेरेसा नगर अंतर्गत वार्ड 33 में एस.एल.आर.एम सेंटर का निरीक्षण किया गया| SLRM सेंटर मे चल रहे कचरा पृथककरण के कार्यों का जायजा लिये । ई-रिक्शा एवं ऑटो टिप्पर से डोर-टू-डोर कचरा बीट चार्ट अनुसार एकत्रित करने निर्देशित किये है| नागरिको द्वारा कचरा फेकने वाले स्थल जी व्ही पी प्वाइंट को सौंदर्य करण किया गया है| वार्ड मे सड़क किनारे लगाए गये पेवर ब्लॉक का जायजा लेते हुए अतिक्रमण को हटाने निर्देशित किये है| रोड साइड अतिक्रमण कर टेंट एवं अन्य कारोबार करने वाले लोगों पर कारवाई करने निर्देशित किया गया है ।

आयुक़्त ने दिवाल एवं चौंक-चौराहो मे पेंटिंग के माध्यम से स्वछता हेतु नागरिको को जागरूक करने कहा गया है| नागरिकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए सुलभ शौचालय की नियमित साफ-सफाई एवं पानी की सुविधा बनाये रखने निर्देशित किये है| वार्ड मे अवैध तरीके से रह रहे नागरिकों से मुलाकात कर 75000 में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने ओर मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना से निर्मित दुकानों को स्वयं से खाली करने नागरिको से चर्चा किये है|

Oplus_16908288

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेंद्र बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक चूड़ामणि यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news