Sunday, September 8, 2024

सफाई व्यवस्था निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर,सड़क किनारे नही होना चाहिए कचरे का ढेर

दुर्ग : न्यूज 36 : 18 जुलाई,नगर निगम कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर हर दिन सुबह सात बजे शहर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल रहे हैं.निरीक्षण पर निकले तो सड़क पर सफाई कर्मी महिला झाडू लगा रही थी। इस समय सड़क साफ सुथरी मिली।कमिश्नर ने कहा सड़क किनारे जगह-जगह कचरे के ढेर जमा नही होनी चाहिए,तत्काल कचरा उठाये।कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ बोरसी बम्लेश्वरी कालोनी,प्रगति मैदान,पंचशील नगर बोरसी क्षेत्र समेत अन्य जगहों जस निरीक्षण कर सफाई कर्मी एवं सुपर वाइजर से कहा कि सफाई व्यवस्था में और भी बेहतर प्रगति लायी जाये।साथ ही यह भी कहा कि सी एंड डी फेंकने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए,निर्देश के बाद लगातार कार्रवाही की जा रही है।

वार्ड नंबर 60 प्रोफेसर कॉलोनी में मकान निर्माण सामग्री रेती गिट्टी के द्वारा नाली को बंद करने के कारण 1000 जुर्माना लगाया गया।कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि फाइट द बाइट अभियान के तहत नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मानसून के पूर्व किसी भी तरह की कोई संक्रामक बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है। इस अभियान में नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग दल के साथ सभी के सहयोग से घर-घर निरीक्षण कर डेंगू लार्वा को जन्म के पूर्व ही खत्म करने के लिए वृहद पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक घर में ड्राई डे मनाया जाएगा। लोगो को बताया जा रहा है कि एक मादा मच्छर पहले अंडे देती है। अंडे से लार्वा बनता है। उसके बाद मच्छर जन्म लेते हैं। यह मच्छर हवा में उड़कर डेंगू जैसी बीमारी उत्पन्न करते हैं। घर-घर में जांच हो रही।उन्होंने ये भी कहा कि नगर निगम कर्मचारी घर घर दस्तक देकर कूलर का पानी, घर की टंकी का पानी, छत, खपरैल में जमा पानी, प्लास्टिक ड्रम, नारियल का खोल, गमला में जमा पानी, बारिश का एकत्र पानी को खाली करा रहे हैं। पानी जमा होने वाले बर्तन को पलट कर रखने, जहां पर भी पानी का जमा हो वहां से खाली किया जा रहा है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news