भिलाई : न्यूज़ 36 : उतई से सेलुद की ओर आ रही मोटरसाइकिल चालक ने प्रार्थी के भाई की मोटरसाइकिल को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी का भाई एवं एक युवक को चोटे आई। प्रार्थी के भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था।

प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 184,125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रोशन यादव ने लिखित शिकायत की है कि वह डूमरडीह बजरंग चौक का निवासी है। उसका छोटा भाई देवेंद्र यादव अपने बड़े पापा के लड़के राजकुमार के साथ मोटरसाइकिल सीजी 07 बी एक्स 5965 में पीछे बैठकर जामगांव गया हुआ था।

वापसी में पतोरा नहर के ऊपर सामने से उतई से सेलुद की ओर आ रही मोटरसाइकिल सीजी 05 ए 8163 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए देवेंद्र यादव की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे भाई के दोनों पैर में चोटे आई थी। उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया था। इलाज के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है।
